अपडेटेड 25 February 2025 at 14:39 IST

महाराष्ट्र के ठाणे में सहकर्मी की हत्या का आरोपी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फैक्टरी में अपने सहकर्मी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
Man Arrested
Man Arrested | Image: Representative Image (Generated By AI)

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फैक्टरी में अपने सहकर्मी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी सबीर रहमतुल्ला अंसारी (21) बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है और पीड़ित नीरज कुमार गोपीनाथ विश्वकर्मा (40) उत्तर प्रदेश के उन्नाव से था। निजामपुरा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विश्वास डागले ने मंगलवार को बताया कि भिवंडी शहर के खोनी ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित फैक्टरी में दोनों साथ काम करते थे।

आरोपी ने चार फरवरी को पीड़ित का वेतन लूट लिया और उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार को मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

एक गवाह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली भाग गया जिसके बाद एक विशेष पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हुई, लेकिन जब तक टीम दिल्ली पहुंची, आरोपी वहां से फरार हो चुका था।

Advertisement

पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखे और आरोपी का मोबाइल फोन ट्रैक किया। अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली रेलवे पुलिस के साथ समन्वय में मामले की जांच करते समय, जांच टीम को पता चला कि आरोपी जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेन में चढ़ा था।

उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्लेषण से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से उसे अनंतनाग के लाल चौक स्थित एक बेकरी से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और 29,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी को भिवंडी लाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली से बड़ी खबर, 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा; राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 14:39 IST