Published 15:13 IST, August 24th 2024
इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती के साथ रेप के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मंगलुरु में 20 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलुरु में 20 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी और महिला की दोस्ती सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर हुई थी। उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शुक्रवार करीब शाम सात बजे की है जब आरोपी अल्ताफ ने इंस्टाग्राम पर मित्र बनी युवती को एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया और फिर उसने अपने साथी जेवियर रिचर्ड के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया।
उन्होंने बताया कि अल्ताफ और उसका साथी रिचर्ड युवती को अपने साथ अज्ञात सुनसान स्थान पर ले गये जहां उन्होंने शराब और बीयर में मादक पदार्थ मिलाकर उसे जबरन युवती को पिलाया और फिर अल्ताफ ने युवती से दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अल्ताफ और उसके साथी रिचर्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद अल्ताफ बेहोशी की हालत में युवती को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर युवती ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनायी जिसके बाद उसी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित युवती की दोस्ती आरोपी अल्ताफ से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और वह पिछले तीन महीने से एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच की गयी है जिससे बलात्कार की पुष्टि हो गयी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 138, 64 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Updated 15:13 IST, August 24th 2024