अपडेटेड 5 March 2025 at 09:57 IST
'34% हिंदू औरंगजेब के साथ थे' अबू आजमी के बयान पर अखिलेश ने साधी चुप्पी, तो अयोध्या सांसद अवेधश प्रसाद ने क्यों संभाला मोर्चा
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने मुगल सम्राट औरंगजेब का महिमामंडन कर अपने गले की आफत मोल ले ली।
- भारत
- 3 min read

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने मुगल सम्राट औरंगजेब का महिमामंडन कर अपने गले की आफत मोल ले ली। अबू आजमी के इस बयान ने उनकी इतनी किरकिरी करवाई कि चौतरफा घिरने के बाद अगले दिन 4 मार्च को अबू आजमी ने माफी मांग ली। वहीं इस पूरे वाकए के दौरान जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुप्पी साधे रखी तो अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद अबू आजमी के बयान के समर्थन में आ गए और अवधेश प्रसाद ने ना सिर्फ अबू आजमी के औरंगजेब के महिमामंडन वाले बयान को सही बताया है कि बल्कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जानकारी पर भी सवाल उठा दिया।
औरंगजेब के महिमामंडन पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद एकमात्र ऐसे हिन्दू नेता हैं जिन्होंने अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ का समर्थन किया है। यहां तक कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी के एक प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुगल अक्रांता औरंगजेब के महिमांडन वाले बयान पर चुप्पी साध ली थी। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या अवधेश प्रसाद भी उन्हीं 34 फीसदी हिन्दुओं में से हैं जिसका जिक्र अबू आजमी ने अपने बयान में किया था कि 34 फीसदी हिन्दू औरंगजेब के साथ थे।
अबू आजमी ने औरंगजेब के महिमामंडन में क्या कहा?
महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी ने आगे कहा कि इसे हमें धर्म के हिसाब से नहीं देखना चाहिए। जब औरंगजेब भारत में थे तब भारत सोने की चिड़िया था। टी राजा जैसे लोग चाहते हैं कि देश से मुस्लिमों को मार कर फेंक दे। ये वो लोग हैं जो नफरत फैलाना चाहते हैं। एक ही चश्में से हर चीज को देखना हिन्दू-मुस्लिम करना है। मैं फिर कह रहा हूं कि औरंगजेब हिन्दुओं के सतह थे और 34 फीसदी हिन्दू आज भी उनके साथ हैं। दिल्ली में उनके नाम की सड़क आज से नहीं बनी हैं लेकिन साल 2014 के बाद से ये सब चीजें शुरू हुई हैं।
Advertisement
तो क्या अवधेश प्रसाद उन 34 फीसदी हिन्दुओं में से जो....
अबू आजमी के इस बयान में जिन 34 फीसदी हिन्दुओं का जिक्र किया गया है वो भी ठीक अवधेश प्रसाद के जैसे ही रहे होंगे। क्योंकि अबू आजमी के औरंगजेब के महिमामंडन वाले इस बयान पर एक भी हिन्दू नेता उनके समर्थन में नहीं आया था। खुद सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी इस बयान पर चुप्पी साधकर बैठे थे लेकिन अवधेश प्रसाद का अबू आजमी के बयान का समर्थन करना ये सिद्ध करता है कि वो कहीं न कहीं बिलकुल सही ही बोल रहे हैं। खुद अबू आजमी भी औरंगजेब के महिमामंडन वाले बयान पर बैकफुट पर चले गए लेकिन अवधेश प्रसाद जैसे नेता उसी बयान का समर्थन करने लगे जिससे बोलने वाले ने खुद माफी मांगकर अपने शब्द वापस ले लिए।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 09:57 IST