अपडेटेड 7 April 2024 at 10:20 IST

AAP की इंटरनेशनल रणनीति! केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश-विदेश में सामूहिक उपवास

आम आदमी पार्टी ने आज पैन वर्ल्ड उपवास का ऐलान किया है। दावा कि इसमें दिग्गज से लेकर आम कार्यकर्ता तक शामिल होंगे।

Follow : Google News Icon  
AAP protests against BJP in Delhi
AAP protests against BJP in Delhi | Image: ANI

AAP Protest:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सामूहिक उपवास पर बैठेगी। दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में इसके कार्यकर्ता-समर्थक नेता दिल्ली के सीएम के लिए एकजुटता दिखाने के लिए व्रत रखेंगे।

पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे उपवास पर बैठेंगे। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी कार्यकर्ता और समर्थक उपवास कर विरोध जताएंगे।

आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल की तुरंत रिहाई हो। आरोप है कि ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है। पार्टी ने X पर पोस्ट में कहा- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं।

इससे पहले AAP ने 26 मार्च को  देशभर में  विरोध प्रदर्शन किया था। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में रोककर ही हिरासत में ले लिया गया था।

Advertisement

तिहाड़ में केजरीवाल, बाहर इंटरनेशनल रणनीति

आप संयोजक केजरीवाल 21 मार्च से 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर थे। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जुडिशियल कस्टडी पर 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया।  तिहाड़ के जेल नंबर 2 में अकेले रह रहे हैं। कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केजरीवाल को जेल मैनुअल के हिसाब से चिकित्सकों की बताई दवाएं, किताबें, एक मेज और कुर्सी, एक धार्मिक लॉकेट और घर का खाना ले जाने की परमिशन दी जाए। इसके साथ ही निर्देश में कहा गया है कि न्यायिक हिरासत के दौरान सिर्फ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दोनों बच्चे, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक उनसे जेल में मिल सकते हैं।

इस बीच आप के थिंक टैंक ने सड़क पर उतर, पैन वर्ल्ड वाला दांव चला है। हाल ही में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अमेरिका और जापान ने आवाज उठाई। जिसे भारत सरकार ने गंभीरता से लिया और शटअप कॉल भी दिया। शालीनता से कहा ये हमारा आंतरिक मामला है। ऑल ओवर वर्ल्ड उपवास के जरिए आप अपने बढ़ते कद की ओर इशारा करना चाहती है। यही वजह है कि जोरो शोरों से ऑफिशियल सोशल हेंडल्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके में उसके समर्थक सामूहिक उपवास पर बैठेंगे।

Advertisement

विदेशों में कहां-कहां उपवास?

आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया- दिल्ली के जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे और जनता के साथ सामूहिक उपवास करेंगे। इसी तरह, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में लोग सामूहिक उपवास कर केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे। भारत के अलावा, विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वॉशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर सामूहिक उपवास होगा।

ये भी पढ़ें- 'चुनाव नहीं ये युद्ध है मोदी परिवार और गांधी फैमिली के बीच...', तेलंगाना में बोले CM रेवंत रेड्डी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 09:55 IST