अपडेटेड 23 March 2024 at 10:56 IST
ED ने पैसे के एक भी सबूत पेश नहीं किए, आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
ED ने पैसे के एक भी सबूत पेश नहीं किए, आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

Atishi Targets BJP: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने हैदराबाद के बिजनेसमैन शरत चंद्र रेड्डी का नाम लिया। कहा कि घोटाले में किसका हाथ है इसकी जांच हो। दावा किया कि हमने पैसा नहीं लिया।
आतिशी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने रेड्डी के बारे में बताया और मनी ट्रेल को लेकर बड़ी बात कही!
आतिशी के सवाल
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में पिछले दो वर्षों से CBI-ED की जांच चल रही है। इन दो सालों में एक सवाल बार-बार सामने आया है कि मनी ट्रेल कहां है? पैसा कहां गया?... AAP के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई भी पैसा बरामद नहीं हुआ... इसी मामले में दो दिन पहले सिर्फ एक शख्स शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था।
कौन हैं रेड्डी?
आतिशी ने आगे कहा- वे अरबिंदो फार्मा के मालिक हैं... उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने साफ कहा कि उनकी अरविंद केजरीवाल से कभी मुलाकात या बात नहीं हुई और उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है। इतना कहते ही उन्हें अगले ही दिन ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे शराब घोटे पर बात की। इतना कहते ही उन्हें जमानत दे दी गई, लेकिन पैसा कहां है? मनी ट्रेल कहां है?"
Advertisement
बीजेपी पर बड़ा आरोप
AAP नेता आतिशी ने कहा - ED को अब तक रेड में एक रुपया नहीं मिला है। जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, आज वो सामने आ गई है। मैं मोदीजी को चैलेंज कर रही हूं कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया। जिस शरद रेड्डी के बयान पर गिरफ्तारी की गई है, उसकी कंपनी ने भाजपा को चंदा दिया है। अब ED भाजपा को आरोपी बनाए और अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे।
इससे पहले आज सुबह आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED ने रेड डाली है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है।
Advertisement
इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल
ED को कस्टडी मिलने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे। इसके जवाब में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती है, गैंगस्टर अपनी गैंग चलाते हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 10:18 IST