अपडेटेड 18 January 2025 at 16:08 IST
उत्तराखंड में 'थूक जिहाद' के मामले में आमिर और फिरासत गिरफ्तार, सीएम धामी बोले- किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
Uttarakhand: बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर चल रहे उत्तरायणी मेले का है जहां रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया है।
- भारत
- 2 min read
उत्तराखंड में फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है जिससे लोगो में गुस्सा है। ताजा मामला बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर चल रहे उत्तरायणी मेले का है जहां रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया है। इनका वीडियो वायरल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बवाल की आशंका को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले वीडियो को सत्यापित कराया और पुष्टि होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस का एक्शन
जानकारी मिली है कि ये वीडियो गुरुवार की रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में साफ तौर पर युवक थूक लगाकर रोटी बनाते हुए दिख रहा है। जबकि दूसरा उसके पास में ही खड़ा है और समर्थन कर रहा है। वीडियो बागेश्वर उत्तरायणी का होने के बाद रात में ही पुलिस टीम से सत्यापन कराया गया तो मामला सही निकला। कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक का नाम आमिर हो तो दूसरे का नाम फिरासत निवासी टांडा बदली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश है। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
Advertisement
थूक जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर में थूक जिहाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्तिक को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए। थूक जिहाद करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 16:08 IST