अपडेटेड 18 June 2024 at 14:14 IST

NEET विवाद: AAP ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, सौरभ भारद्वाज बोले- जांच के समिति गठित हों

NEET: सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए और इसकी निगरानी शीर्ष अदालत द्वारा की जाए।

Follow : Google News Icon  
aap protest
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन | Image: X

AAP Protest: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच की मांग की।

उन्होंने कहा, ''24 लाख विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा दी थी। उन्होंने परीक्षा के लिए हर दिन 16 से 18 घंटे की तैयारी की थी। इससे पहले कभी किसी ने यह नहीं सुना था कि किसी ने परीक्षा में सफल होने के लिए रिश्वत दी हो।'' भारद्वाज ने बिहार का उदाहरण दिया, जहां कुछ अभ्यर्थियों को पांच मई को परीक्षा आयोजित होने से एक दिन पहले ही पटना के निकट एक 'सुरक्षित मकान' में प्रश्नपत्र और उत्तर दिये गये थे।

उन्होंने कहा, ''कुछ विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हम चाहते हैं कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए और इसकी निगरानी शीर्ष अदालत द्वारा की जाए।''

नीट-स्नातक 2024 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: डेंजरस इश्‍क! पत्नी ने लवर संग मिलकर पति का करवाया एक्‍सीडेंट, बच गया तो गोली चलवा करा दी हत्या

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 14:14 IST