sb.scorecardresearch

Published 07:53 IST, September 10th 2024

Today's Mausam: दिल्ली में आज होगी बारिश? जानें राज्यों में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 10th September: 10 सितंबर यानी आज का मौसम कैसा रहेगा, कहां-कहां बारिश होगी, कहां-कहां धूप निकलेगी, इसके बारे में जानते हैं अपने लेख में...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
  • share
Telangana Hit by Heavy Rains: Chief Minister Urges Immediate Action as Flooding Disrupts Villages
aaj ka mausam 10th september 2024 | Image: PTI (Representational Image)

Aaj Ka Mausam 10th September: देशभर में फिर से बारिश ने पकड़ जमा ली है। कई राज्य ऐसे हैं जहां पर ताबड़-तोड़ बारिश देखी जा रही है। वहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश नजर आ रही है। जहां बात दिल्ली-एनसीआर की आती है तो कई शहरों में बारिश के कारण जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत भी महसूस हो रही है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आपका आज का दिन यानी 10 सितंबर का दिन मौसम के लिहाज से कैसा जाने वाला है और किन-किन राज्य में बारिश होगी। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपका आज का दिन कैसा जाने वाला है। पढ़ते हैं आगे… 

दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश का मौसम…

  1. बता दें कि देश की राजधानी यानी दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को कई इलाके बारिश के कारण भीग सकते हैं। वहीं इन इलाकों में ठंडी तेज हवाएं भी चलने की आशंका हैं। यानी गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। अगर दिल्ली की अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान की बात करें तो 26 डिग्री हो सकता है। 
  2. अब बात करते हैं हिमाचल प्रदेश की। बता दें कि कई इलाके बारिश के कारण आज भीग सकते हैं। वहीं पहले से ही कई जिलों में हालत काफी गंभीर हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़के बंद हैं तो कहीं पर लोगों को बाहर निकालने के लिए मनाही हैं। वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी नहीं आ रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह नदी और तालाब से दूर रहें। 
  3. यूपी-बिहार की बात करें तो दोनों ही राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कुछ इलाके जैसे- प्रयागराज, मिर्जापुर, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र आदि में रिमझिम बारिश हो सकती है। 
  4. अगर बिहार की बात करें तो भोजपुर, पटना, गया, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, अरवल, नालंदा आदि में भी तेज बारिश देखी जा सकती है। 
  5. अगर हम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पटना में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, नोएडा में 25 डिग्री, जयपुर में 25 डिग्री, जम्मू में 23 डिग्री, भोपाल में 24 डिग्री आदि तापमान रह सकता है।

ये भी पढ़ें - MUDA मामले में CM सिद्धरमैया को मिली राहत

Updated 07:53 IST, September 10th 2024