Published 13:59 IST, September 19th 2024
आईटीबीपी के पूर्व डीजी गौतम कौल का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आईटीबीपीके महानिदेशक गौतम कौल का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पूर्व महानिदेशक गौतम कौल का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1965 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी कौल ने 1998-2001 के दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर सेवा दी।
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को उनका निधन हुआ। कौल का बृहस्पतिवार को दिल्ली में लोधी श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। आईटीबीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जताया है। आईटीबीपी मुख्य रूप से भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा देता है।
आईटीबीपी ने पोस्ट किया, ‘‘आईटीबीपी के डीजी और सभी कर्मी आईटीबीपी के पूर्व डीजी गौतम कौल के निधन से दुखी हैं।’’ आईटीबीपी ने पोस्ट किया, ‘‘1965 बैच के प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी कौल सेवा भावना के प्रतीक, एक लेखक और संगीत प्रेमी थे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’
Updated 16:38 IST, September 19th 2024