अपडेटेड 17 July 2025 at 18:40 IST

Aadhaar Update: आधार का KYC करना है तो सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत, सत्यापन प्रोसेस हुआ आसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार केवाईसी सत्यापन अब बिना बायोमेट्रिक्स के संभव है। यूआईडीएआई अब पहचान सत्यापित करने का एक सुरक्षित और निजी तरीका लेकर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Aadhar Card
आधार अपडेट | Image: Social Media

UIDAI पहचान सत्यापन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार से जुड़ी अपने ग्राहक को जानो/केवाईसी (KYC) प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुधार पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य लाखों नागरिकों के लिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन को आसान बनाना है। UIDAI के इस कदम से आधार-आधारित पहचान की जांच तेज, विशेष रूप से खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में यूजर्स और एजेंसियों के लिए आसान होने की उम्मीद है।

बता दें, ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी की वजह से कागजी कार्रवाई में कमी हुई और वेरिफिकेशन लागत में कटौती करने में मदद मिली है। हालांकि, बुनियादी ढांचे की कमी और इंटरनेट व बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरतों के कारण कई आधार केंद्रों और यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन आज भी मुश्किल है।

लेकिन अब जो नई ऑफलाइन केवाईसी सिस्टम तैयार किया जा रहा है, उससे आधार धारकों को अपना पहचान डेटा स्वयं डाउनलोड करने और साझा करने की अनुमति होगी।

पेपरलेस ऑफलाइन E-KYC की खासियत

  • प्राइवेसी: आधार संख्या का कभी खुलासा नहीं किया जाता; केवल एक छिपी हुई संदर्भ ID साझा की जाती है।
  • बायोमेट्रिक्स की जरूरत नहीं: इस प्रक्रिया से फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन की आवश्यकता नहीं होगी।
  • यूजर कंट्रोल: यूजर खुद सेलेक्ट करता है कि कौन सा डेटा (नाम, पता, फोटो, आदि) साझा करना है।
  • स्कैम से बचाव: प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए UIDAI KYC फाइल पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करता है।

यह ऐसे काम करता है

  • UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल या mAadhaar ऐप से ई-केवाईसी फाइल डाउनलोड करें।
  • सुरक्षा के लिए इसे 'शेयर फ्रेज' पासवर्ड से सुरक्षित करें।
  • फाइल को किसी भी सत्यापन एजेंसी के साथ भौतिक या डिजिटल प्रारूप में साझा करें।
  • एजेंसी UIDAI के डिजिटल हस्ताक्षर और वैकल्पिक OTP/चेहरे से प्रमाणीकरण के माध्यम से डेटा को सत्यापित करती है।

ई-केवाईसी के लिए जल्द ही मिलेंगे अन्य ऑप्शन

UIDAI की वेबसाइट के अलावा, यूजर्स जल्द ही इन माध्यमों से ऑफलाइन ई-केवाईसी का उपयोग कर सकेंगे:

Advertisement
  • mAadhaar मोबाइल ऐप
  • पंजीकृत नंबर से SMS
  • बायोमेट्रिक सत्यापन का यूज करके पाएं आधार सेवा केंद्र का ऑप्शन

E-KYC फाइल में क्या-क्या होगा?

  • नाम
  • पता
  • लिंग
  • जन्म तिथि और साल
  • संदर्भ संख्या
  • मोबाइल और ईमेल
  • फोटो

बता दें, डेटा एन्क्रिप्टेड रहता है और केवल यूजर्स द्वारा दिए गए शेयर फ्रेज का इस्तेमाल करके एजेंसियों द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सावन के महीने में ये 5 चीजें देखना माना जाता है शुभ, जानिए क्या है वो जो बदल देगा आपकी जिंदगी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 18:40 IST