अपडेटेड 29 June 2025 at 17:07 IST
पैन कार्ड को लेकर सरकार ने बड़े बदलाव का ऐलान किया है। सरकार ने 1 जुलाई से पैन कार्ड के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। आधार से अगर आपकी पहचान वेरिफाई नहीं होगी, तो पैनकार्ड नहीं मिलेगा। अब आपको पैनकार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड लिंक करना होगा. बिना आधार कार्ड के आपका पैन कार्ड वैलिड नहीं माना जाएगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है। सरकार का कहना है कि टैक्स चोरी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने कई ऐसे मामले पकड़े हैं, जहां एक ही व्यक्ति दो पैन कार्ड बनवा लिए थे। एक से आमदनी दिखा दी, दूसरे में नुकसान दिखाकर टैक्स बचा लिया। कई लोग दूसरो के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर खुद का नाम रिकॉर्ड में आने से बचा लेते थे। पैन कार्ड से फेक GST रजिस्ट्रेशन और नकली बिलिंग से करोड़ों का टैक्स चोरी कर रहे थे।
टैक्सपेयर्स को इससे बहुत फायदा होने वाला है। इससे एक फायदा ये है कि आपके नाम से कोई दूसरा आपका पैन कार्ड यूज नहीं कर पाएगा। सरकारी योजनाएं, सरकारी सब्सिडी, टैक्स रिफेंड, इन्वेस्टमेंट जैसी तमाम चीजों को आधार के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा। फर्जी पैन कार्ड बनाकर सरकार को चकमा देने वाले लोगों को अब परेशानी होगी। सरकार ने यह कदम टैक्स सिस्टम को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बड़कोट में बादल फटने से भारी तबाही, कई मजदूर लापता; रेस्क्यू जारी
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 17:07 IST