अपडेटेड 2 December 2025 at 18:49 IST

Aadhaar Card New Update: अब इसके लिए आधार कार्ड नहीं होगा प्रूफ, जान लीजिए पूरा अपडेट वरना रुक सकता है आपका काम

Aadhaar Card New Update: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो फिर आधार कार्ड में हुए ये नए अपडेट को जान लीजिए नहीं तो आपके कई काम बीच रास्ते में भी रुक सकते हैं। आधार कार्ड जन्म तिथि के रूप में मान्य नहीं।

Follow : Google News Icon  
aadhaar card uidai will not be valid for these works in uttar prades
इसके लिए आधार कार्ड नहीं होगा प्रूफ, जान लीजिए पूरा अपडेट वरना रुक सकता है आपका काम | Image: Freepik

Aadhaar Card New Update: आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं, इसके बारे में लगभग हर कोई जानता होगा। आज की तारीख में बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर कई सरकारी और गैर सरकारी कामों में आधार कार्ड मांगा ही मांगा जाता है।
उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए आधार कार्ड से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार यूपी सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसके बाद आधार कार्ड को एक जरूरी प्रक्रिया में आधार कार्ड को प्रूफ नहीं माना जाएगा। ऐसे में अगर आप भी यूपी में रहते हैं, तो यह खबर आपके काम के लिए हो सकती है।

आधार से जन्म तिथि प्रमाणित नहीं होगा

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार अब आधार कार्ड को जन्म प्रमाण पत्र से लेकर जन्म तिथि के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। सरकार के अनुसार आधार एक पहचान पत्र हो सकता है, लेकिन जन्म तारीख के लिए इसे माना नहीं जाएगा। ऐसे में इसकी जगह अन्य प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है।

यूपी के सभी विभाग को निर्देश

खबरों के अनुसार सरकार द्वारा कहा गया है कि स्कूल एडमिशन, सरकारी फॉर्म या अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड दिखाने पर मान्य नहीं माना जाएगा। ऐसे ने यह आदेश उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो आधार कार्ड को जन्म प्रमाण पत्र के रूप में मानते थे।

आधार का उद्देश्य पहचान और पता

यूपी सरकार ने आधार कार्ड को लेकर कहा है कि आधार का उद्देश्य सिर्फ पहचान और एड्रेस के लिए ही मान्य होगा। अगर कोई इसका इस्तेमाल जन्म प्रमाण पत्र के लिए करता है, तो इसे अवैध माना जाएगा। खबरों के अनुसार इस कदम से यूपी सरकार अवैध प्रवासियों की पहचान और उनकी जांच को सटीक रखना चाहती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aadhaar New Rules: UIDAI के नए नियम जान लीजिए, अब नाम-पता-जन्मतिथि बदलने के लिए ये डॉक्यूमेंट मान्य
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 18:49 IST