अपडेटेड 22 January 2022 at 23:38 IST
Aadhaar Card: खुले बाजार में बने PVC Aadhaar कार्ड नहीं होंगे मान्य; UIDAI साइट से ऐसे कर सकेंगे ऑर्डर
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल के एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि खुले बाजार से बने पीवीसी आधार कार्ड मान्य नहीं होगा।
- भारत
- 2 min read

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि खुले बाजार में जो PVC कार्ड तैयार किए जा रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। इसलिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि बाजार से लिए गए स्मार्ट कार्ड के प्रिंट मान्य नहीं होगा। इसके लिए लोगों को 50 रुपये की राशि जमा करके यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने की सलाह दी गई है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया "अपने पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल इस्तेमाल करना होगा। इस प्रोसेस के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा और कार्ड होल्डर्स को उनका कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए प्राप्त होगा’’। साथ ही यह जानकारी दी गई कि एक बार ऐप्लिकेशन जमा होने के बाद पीवीसी आधार कार्ड 5 वर्किंग डेज में भेजा जाएगा।
#AadhaarEssentials
— Aadhaar (@UIDAI) January 18, 2022
We strongly discourage the use of PVC Aadhaar copies from the open market as they do not carry any security features.
You may order Aadhaar PVC Card by paying Rs 50/-(inclusive of GST & Speed post charges).
To place your order click on:https://t.co/AekiDvNKUm pic.twitter.com/Kye1TJ4c7n
एक अन्य ट्वीट में इसने जानकारी दी कि आधार पीवीसी कार्ड अच्छी गुणवत्ता वाली छपाई और लेमिनेशन के साथ जल प्रतिरोधी है। यूआईडीएआई ने कहा, "आधार पीवीसी कार्ड ले जाने के लिए अधिक टिकाऊ और सुविधाजनक है और यह आधार कार्ड और ई-आधार के समान ही मान्य है।"
ये भी पढ़ें- Mumbai Fire: हादसे की जांच के लिए बीएमसी ने गठित की समिति; 15 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
Advertisement
आधार कार्ड पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी
इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
Advertisement
इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा।
नए टैब में 'आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें' पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर या नामांकन आईडी दर्ज करें
मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें।
ओटीपी दर्ज करें; नियम और शर्तें पढ़ें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच 'जल ही धन' के महत्व को दर्शाएगी इस साल जलशक्ति मंत्रालय की झांकी: प्रहलाद सिंह पटेल
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 22 January 2022 at 23:33 IST