अपडेटेड 7 September 2025 at 20:32 IST

Aadhaar Card Applying Process: आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी... अब घर बैठे बनेंगे हर जरूरी डॉक्यूमेंट्स, करना होगा बस ये काम

Aadhaar Card Applying Process: आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको 'MY Aadhar' सेक्शन में जाकर 'Book and Appointment' को चुनना होगा।

Follow : Google News Icon  
Aadhaar Card Applying Process
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Govt. Official website

Aadhar card, Voter Id card, Driving licence online apply: आजकल किसी भी सरकारी और अन्य जरूरी कामों के लिए कुछ खास दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी होता है। इन्हीं में से Aadhar card, Voter Id card और Driving licence कुछ ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं, जिनका आपके पास होने से बहुत से काम आसान हो जाते हैं। 
आमतौर पर देखा जाता है कि इन दस्तावेजों को बनवाने के लिए लोग घंटों-घंटों लाइन में खड़े होते हैं। लेकिन हम यहां पर आपको बता दें कि अब आपको लाइन में देर तक खड़े होने की जरूरत नहीं है। जी हां, आप अपने घर बैठे ही, आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

आधार कार्ड के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले  UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको 'MY Aadhar' सेक्शन में जाकर 'Book and Appointment' को चुनना होगा।
  • अब आप अपने शहर में नजदीकी आधार सेवा केंद्र को चुनेंगे। 
  • उसके बाद आप 'New Aadhar' को सेलेक्ट करेंगे। 
  • यहां आपको कुछ जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि को दर्ज करना है। 
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिससे आपकी जानकारी वेरिफाई होगी।
  • उसके बाद आपको जन्मतिथि, पता और पहचान से जुड़े कागजात देने होंगे।
  • इसके बाद आपको इन दस्तावेजों को अपॉइंटमेंट वाले दिन फिजिकल रूप से लेकर तय आधार केंद्र जाना है, क्योंकि यह बायोमेट्रिक डिटेल्स देने के लिए जरूरी है। 
  • इसके लिए आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार, डेट फिक्स करके बायोमेट्रिक डिटेल्स के लिए टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं। 
  • ये सब कुछ हो जाने के बाद आपका आधार कार्ड कुछ दिनों में बनकर आपके पत्ते पर आ जाएगा या फिर आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट  https://parivahan.gov.in/parivahan/ जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको  ‘Online Services’ सेक्शन में जाकर Driving Licence Related Services पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप जिस राज्य से हैं, या रहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आप ‘Learner’s Licence Application’ पर क्लिक करें।
  • यहां पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़कर मांगी गई जरूरी जानकारी को भरें।
  • अब आप learner’s licence फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • उसके बाद आप ड्राइविंग टेस्ट के लिए डेट चुनकर पेमेंट करें। 
  • यहां बता दें कि अगर आपके राज्य में लर्निंग लाइसेंस ऐप्लिकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन चुनना है।


वोटर आईडी के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • वोटर आईडी के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना है। 
  • उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करें। मान लीजिए अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है, तो खुद को रजिस्टर करें। 
  • अब आप रजिस्टर फोर न्यू इलेक्टर पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, उसे भरकर सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक ओटीपी आएगा।
  • वहीं, वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर आपके निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारी का कॉल आएगा।
  • उसके बाद बूथ स्तर के एक अधिकारी आपके घर आएंगे और आपके दस्तावेजों की जांच करेंगे।
  • यह अधिकारी आपसे सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी ले जाएंगे, जो आपने अपलोड की है। 
  • इन सभी प्रक्रियाओं के बाद करीब एक महीने में आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा और आपके पते पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें - Bihar: कला गुरुओं को 15000 तो शिष्यों को मिलेंगे 3000 रु प्रति माह, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जानें कौन उठा सकता है लाभ

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 20:32 IST