अपडेटेड 23 July 2025 at 08:23 IST
Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, फेस ID, QR कोड और डेटा प्राइवेसी समेत मिलेंगे ये सारे ऑप्शन
Aadhaar App: UIDAI ने यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इसमें फेस ID, QR कोड और डेटा प्राइवेसी के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे।
- भारत
- 2 min read

भारत में डिजिटल पहचान के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 'आधार फेसआरडी' नाम से एक बिल्कुल नया आधार मोबाइल एप्लिकेशन (New Aadhaar App) लॉन्च किया है। आधार कार्ड की सेक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए UIDAI ने यह ऐप लॉन्च किया है।
खासतौर पर यह उन लोगों के लिए है जिन्हें फिंगरप्रिंट-आधारित वेरिफिकेशन में कठिनाई होती है, जैसे कि वरिष्ठ नागरिक या जिनके फिंगरप्रिंट उनकी उंगलियों से हट चुके हैं। UIDAI की रिपोर्ट के अनुसार, हर महीने 15 करोड़ से ज़्यादा फेस ऑथेंटिकेशन पहले से ही संसाधित किए जा रहे हैं।
यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
बायोमेट्रिक अपग्रेड के अलावा, यह ऐप यूजर्स को स्कैन करके या क्यूआर कोड जनरेट करके अपने आधार डिटेल्स डिजिटल रूप से साझा करने की सुविधा देता है। इससे उनके पहचान डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी की जरूरत नहीं रह जाती है।
प्राइवेसी के लिए यूजर्स को मिलेगा ये ऑप्शन
डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्राइवेसी को बेहद जरूरी फैक्टर है। आधार कार्ड में प्राइवेसी के लिए व्यक्ति केवल चुनिंदा जानकारी, जैसे नाम, छिपा हुआ आधार नंबर, या सहमति और प्रासंगिकता के आधार पर पता, साझा कर सकते हैं।
Advertisement
इस ऐप के जरिए आप कंट्रोल कर सकते हैं केवल वही जानकारी साझा करें जो आवश्यक हो, जिससे पहचान के दुरुपयोग का जोखिम काफी कम हो जाता है। सभी डेटा आदान-प्रदान एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, और सहमति-आधारित डिजाइन व्यक्तिगत जानकारी तक अनधिकृत पहुंच को रोकता है।
आज तक, यूआईडीएआई बैंकिंग, दूरसंचार, सरकारी सेवाओं आदि में हर महीने 230 करोड़ से अधिक आधार प्रमाणीकरणों को संभालता है। आधार ऐप का बीटा संस्करण अब गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे ऐप्पल के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 08:23 IST