sb.scorecardresearch

Published 13:04 IST, October 17th 2024

पारिवारिक विवाद में महिला की जान पर आई आंच, पेट में लगी गोली; पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक महिला को उसके घर में रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली मार दी गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Leader shot dead in Punjab
Leader shot dead in Punjab | Image: Shutterstock / Representative

Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक महिला को उसके घर में रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली मार दी गई। इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना बुधवार, 16 अक्टूबर की रात की है। इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कब हुआ मामला उजागर?

जानकारी के अनुसार, मामला तब उजागर हुआ जब जीटीबी अस्पताल से सीलमपुर पुलिस थाने को सूचना मिली कि गोली लगने से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार में चल रहा था वैवाहिक विवाद

अधिकारी के मुताबिक, सादिया (21) का अपने पति जीशान और ससुराल वालों से विवाद हुआ था।अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार रात को सादिया ने अपने चारों भाइयों.. मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को वेलकम इलाके में अपने घर बुलाया था। उसके भाइयों का उसके ससुराल वालों से झगड़ा हुआ और इस दौरान मुंताहिर ने गोली चला दी, जो जीशान के छोटे भाई जावेद की पत्नी सादमा को जा लगी।’’

पूछताछ में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि सादमा के पेट में गोली लगी है और उसका जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सपा की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री? अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में नजर आईं अखिलेश की बेटी अदिति

Updated 14:22 IST, October 17th 2024