अपडेटेड 18 October 2024 at 00:03 IST
कोटा में उत्तर प्रदेश निवासी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नीट-यूजी परीक्षार्थी ने कोटा में अपने PG में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी जो यहां इस साल आत्महत्या से मौत का 15 वां मामला है।
- भारत
- 1 min read

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
ANI
UP Student Suicide in Kota: उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नीट-यूजी परीक्षार्थी ने कोटा में अपने पीजी में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी जो यहां इस साल आत्महत्या से मौत का 15 वां मामला है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार रात को कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में घटना घटी।
पुलिस के अनुसार जब खटखटाने पर 20 वर्षीय छात्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और उसने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो पीजी के केयरटेकर ने पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका शव बरामद किया।
Advertisement
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी आशुतोष चौरसिया पिछले छह महीने से कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 October 2024 at 00:03 IST