Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 19:57 IST

कलेजे पर पत्थर रख 2 दिन की बेटी को टोकरी में छोड़ गई मां, साथ में लिखी चिट्ठी... जिसे पढ़ आंसू नहीं रोक पाएंगे आप

Mother Left New Born Daughter in Basket: सोचकर देखिए उस मां के दिल पर क्या बीती होगी जिसने अपनी दो दिन की बच्ची को सड़क किनारे रखे एक टोकरी में रखकर उसे वहीं छोड़ दिया। जी हां, महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर आपका कलेजा फट जाएगा। घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement

कहते हैं भगवान खुद एक समय पर सबका ख्याल नहीं रख सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां को बनाया। सोचकर देखिए उस मां के दिल पर क्या बीती होगी जिसने अपनी दो दिन की बच्ची को सड़क किनारे रखे एक टोकरी में रखकर उसे वहीं छोड़ दिया। जी हां, महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर आपका कलेजा फट जाएगा। घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है।

ये मामला नवी मुंबई के पनवेल इलाके का है जहां दो दिन की नवजात बच्ची को लावारिस हालत में होटल के पास सड़क किनारे पड़े टोकरी में छोड़ दिया गया। यह नवजात शिशु आधी रात के आसपास पनवेल के तक्का परिसर के रास्ते पर बास्केट में रखा हुआ पाया गया। अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि दो दिन की बच्ची को बास्केट में छोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि उसे जन्म देने वाली मां है।

नवजात बच्ची को टोकरी में छोड़ गई मां

ये घटना नवी मुंबई के पनवेल इलाके का है। बास्केट में कुछ हलचल दिखते ही वहां मौजूद नागरिकों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद वहां के CCTV को खंगाला गया और फिर जो मंजर दिखा उसे देख पुलिस भी हैरान हो गई। बच्ची के पास से एक चिट्ठी भी मिली है और कहा जा रहा है कि ये चिट्ठी मां ने ही रखा था।

चिट्ठी में छलका मां का दर्द

सवाल ये है कि दुनिया से लड़कर अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए जानी जाने वाली मां के सामने ऐसी कौन सी मजबूरी रही होगी कि उसने दो दिन की नवजात बच्ची को खुद से अलग करने का फैसला किया। इसका जवाब भी मां ने बेटी के साथ टोकरी में दे दिया। पुलिस ने बताया कि बास्केट के पास अंग्रेजी में लिखी एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा है-

हमें बहुत दुख है कि हमें यह करना पड़ रहा है, लेकिन हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। हम इस बच्ची का मानसिक और आर्थिक रूप से पालन-पोषण नहीं कर सकते। प्लीज इसे किसी के साथ न जोड़ें या मामले को बढ़ाएं नहीं। हम नहीं चाहते कि वह उन मुश्किलों का सामना करे, जो हमें झेलनी पड़ रही हैं। हम आपसे विनती करते हैं कि इसकी जिंदगी को बचाएं। हम उम्मीद करते हैं कि एक दिन हम उसे वापस ले सकेंगे। हम उसके करीब हैं। हमें माफ करें।

बच्ची की हालत स्थिर

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है और उसे अलीबाग में आगे की मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बिहारी कुछ भी कर सकते हैं... इंडिया गेट के सामने Russian मैम को नचवा दिया, 1 मिलियन लोग देख चुके धमाकेदार VIDEO

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 19:57 IST