sb.scorecardresearch

Published 17:25 IST, August 30th 2024

निकल गई हेकड़ी! एक शख्स IAS बताकर झाड़ रहा था रौब, पुलिस ने धर दबोचा...मिला रॉ का फर्जी आई कार्ड

Uttar Pradesh News: नोएडा पुलिस ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर रौब झाड़ने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Fake IAS officer arrested in Noida
नोएडा पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार किया। | Image: Pixabay (Representational Image)

Noida News: नोएडा पुलिस ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी बताकर रौब झाड़ने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास भारतीय गुप्तचर एजेंसी (रॉ) का एक फर्जी आईकार्ड भी मिला है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के निवासी इंद्रनील रॉय (53) को सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र के होशियापुर गांव से गिरफ्तार किया गया जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह के अनुसार, ‘‘होटल के प्रबंधक भूपेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति खुद को डीआईजी (उप महानिरीक्षक) स्तर का अधिकारी बता रहा है और यह भी कह रहा है कि वह भारतीय गुप्तचर एजेंसी (रॉ) में सचिव के पद पर कार्यरत है। उच्च पद पर होने का रौब दिखाकर होटल में ठहरने के बदले भुगतान नहीं कर रहा है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रॉय ने खुद को 2000 बैच का आईएएस अधिकारी भी बताया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सारे दावे फर्जी पाए गए।’’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसके पास से रॉ का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Updated 17:27 IST, August 30th 2024