Published 23:52 IST, September 7th 2024
हमले के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया
एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में केरल के एक आरोपी व्यक्ति को संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया गया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जानकारी दी।
एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में केरल के एक आरोपी व्यक्ति को संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया गया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ जारी किया गया था।
कोझिकोड में एक व्यक्ति पर 2005 में हमला करने के मामले में आरोपी खमीस ओथमान अल हम्मादी ओथम को छह सितंबर को नयी दिल्ली लाया गया और केरल पुलिस को सौंप दिया गया।
वह 2005 में कोझिकोड में ‘द क्रिमिनल’ नामक दैनिक अखबार के मालिक शमसुद्दीन पर तलवार से हमला करने के आरोप में वांछित था।
एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उक्त व्यक्ति समेत तीन आरोपियों का एक समूह 15 जुलाई, 2005 को के.पी. चंद्रन रोड, कसाबा में मारुति ओमनी वैन में कथित तौर पर आया और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे ‘द क्रिमिनल’ नामक दैनिक समाचार पत्र के मालिक शमसुद्दीन की हत्या करने के इरादे से तलवारों से हमला किया।’’
इससे पहले 17 फरवरी, 2020 को केरल पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई द्वारा एक ‘रेड नोटिस’ जारी किया गया था।
Updated 23:52 IST, September 7th 2024