अपडेटेड 15 August 2025 at 10:20 IST

PM Modi Speech Highlights: ऑपरेशन सिंदूर, न्यूक्लियर धमकी और स्वदेशी जेट इंजन... लाल किले से पाकिस्तान पर खूब बरसे PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi Speech Highlights: आज पूरा देश 79वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मना रहा है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर 12वीं बार लाल किले से ध्वजारोहण किया। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का चर्चा करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आइए संबोधन की 10 बातें विस्तार से जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
79 independence day 2025 pm modi speech from lal qila important highlights
79 independence day 2025 pm modi speech from lal qila important highlights | Image: ANI

PM Modi Speech Highlights: आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और उत्साह के साथ मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से देश को संबोधित किया। यह लगातार 12वीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित किया।

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने हाल ही में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी ज़िक्र किया और देश के वीर जवानों का धन्यवाद किया,जो हर पल देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की उपलब्धियों, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और युवाओं की भूमिका पर भी बात की। चलिए, जानते हैं कि अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या-क्या कहा, जिससे भारत के भविष्य की दिशा और उम्मीदें जुड़ी है।

भारत के कोने-कोने से गूंजा मातृभूमि का जयगान

भारत का हर कोना, चाहे वह तपता हुआ रेगिस्तान हो या बर्फ से ढकी हिमालय की चोटी। आज एक ही आवाज में बोल रहा है, एक ही जयकारा कर रहा है। 'जय हो हमारी मातृभूमि की' यह वह मातृभूमि है, जो हमें प्राणों से भी प्यारी है। वहीं पीएम मोदी ने आजाद भारत को दिशा देने के लिए संविधान सभा के सदस्यों के बारे में कहा कि उन लोगों ने एक बड़ा और ऐतिहासिक दायित्व निभाया। उन्होंने ऐसा संविधान रचा।

ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को किया सैल्यूट

आज लाल किले पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को सलाम किया। उन्होंने गर्व से कहा, 'आज मुझे लाल किले से उन जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला, जिन्होंने देश के दुश्मनों को उनकी सोच से भी परे जाकर जवाब दिया।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा- परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान को लेकर बेहद कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'हमने अब एक नया नॉर्मल स्थापित किया है। आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों को हम अब अलग नहीं मानते हैं। ये दोनों मानवता के समान दुश्मन हैं, और इनके साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।'

पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सिंधु जल समझौते को लेकर देशवासियों की भावनाएं सामने रखीं। उन्होंने कहा कि अब देश को समझ आने लगा है कि यह समझौता कितना एकतरफा रहा है। भारत की नदियों का पानी सालों से उस धरती को सींच रहा है, जो हमारे खिलाफ साजिशें रचती है और मेरे देश की जमीन मेरे किसान पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे।

Advertisement

राष्ट्र की शक्ति का आधार है आत्मनिर्भरता

आत्मनिर्भरता का मतलब सिर्फ आयात-निर्यात, पैसों या डॉलर से नहीं जुड़ा होता है। यह हमारी क्षमता,आत्मबल से जुड़ी हुई भावना है।

2030 तक क्लीन एनर्जी का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा हमने यह ठान लिया था कि 2030 तक भारत क्लीन एनर्जी की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा। आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम अपने लक्ष्य का 50% हिस्सा पहले ही पूरा कर चुके हैं।

सोलर से लेकर परमाणु तक,हर क्षेत्र में क्रांति 

पीएम मोदी ने कहा आज भी भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए कई देशों पर निर्भर है। हर साल हमें लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके पेट्रोल, डीजल और गैस विदेशों से मंगवाने पड़ते हैं। यह न केवल आर्थिक बोझ है, बल्कि हमारी ऊर्जा सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Turban: 15 अगस्त पर पीएम मोदी का केसरिया साफा बना चर्चा का विषय, ज्योतिष में है इस रंग का विशेष महत्व

2030 का लक्ष्य 2025 में ही हासिल

जब दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताती है तो मैं पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहता हूं कि भारत सिर्फ बातें नहीं करता,वह करके दिखाता है। हमने यह संकल्प लिया था कि 2030 तक अपनी ऊर्जा का 50% हिस्सा स्वच्छ स्रोतों से प्राप्त करेंगे।

पीएम मोदी ने किया युवाओं से आह्वान

पीएम मोदी ने कहा मैं आज लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और तकनीकी पेशेवरों से एक सीधा आह्वान करता हूं कि क्या हम अपना ‘मेड इन इंडिया’ फाइटर जेट इंजन नहीं बना सकते? बिलकुल बना सकते हैं और अब बनना ही चाहिए।

अब भारत बनाए अपना जेट इंजन

आज मैं लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स से एक गर्व भरा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे देश का खुद का मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं होना चाहिए? अब वक्त आ गया है कि हमारे लड़ाकू विमानों के लिए इंजन भी पूरी तरह स्वदेशी हो हमारे देश की ताकत,तकनीक और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 09:35 IST