Published 18:52 IST, August 26th 2024
BREAKING: मुंबई में 30 फीट लंबी दीवार गिरने के बाद अफरातफरी, हादसे में 2 लोगों की मौत, कई दबे
Mumbai: मुंबई के कलबादेवी में एक 5-7 फीट ऊंची कंपाउंड वॉल पास की गली पर गिर गई।
Mumbai: मुंबई के कलबादेवी में एक 5-7 फीट ऊंची कंपाउंड वॉल पास की गली पर गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी मिल रही है कि घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
ये है पूरा मामला
करीब 5-7 फीट ऊंची और करीब 30 फीट लंबी कंपाउंड की दीवार बगल के घर की गली में गिर गयी थी। MFB द्वारा बचाव उपकरणों की मदद से मलबे के नीचे फंसे लोगों के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया था। एहतियात के तौर पर MFB द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी।
GT हॉस्पिटल के RMO डॉ. वैभव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 3 घायलों की सूचना मिली, जिनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया गया और 1 को भर्ती कराया गया है।
मृतकों-घायलों की लिस्ट
1) विनय कुमार निषाद- 30 वर्ष/पुरुष- मृत लाया गया
2) रामचन्द्र सहनी- 30 वर्ष/पुरुष- मृत लाया गया
3) सन्नी कनौजिया- 19 वर्ष/पुरुष- भर्ती, हालत स्थिर
इटावा में दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत
इससे पहले 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाने के अंतर्गत मेहदीपुर गांव में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन नाले से सटी दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक यह घटना बकेवर पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मेहदीपुर गांव में हुई। यह हादसा ग्राम पंचायत द्वारा वित्तपोषित एक स्थायी नाले के निर्माण कार्य के दौरान हुआ। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह के अनुसार, नाले के निर्माण स्थल से सटी दीवार अपराह्न करीब एक बजे अचानक गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए।
सिंह ने कहा, "मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार, चंद्रप्रकाश और रामानंद के रूप में हुई है। घायल मजदूर अरुण कुमार और ओमप्रकाश को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।" इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की।
ये भी पढ़ेंः अभया रेपकांड के तुरंत बाद सेमिनार हॉल में भारी भीड़ कैसे आई? VIDEO जारी कर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Updated 19:03 IST, August 26th 2024