अपडेटेड 17 December 2024 at 12:57 IST

गुजरात में बड़ा हादसा: बस ने मारी ट्रक को टक्कर, छह लोगों की मौत; 10 घायल

बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी। बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
accident news
गुजरात में हादसा | Image: META AI

Gujarat News: गुजरात के भावनगर जिले में एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी। पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस अक्षीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल के बाद वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर, 40 सालों से बंद; खुलवाने की मांग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 12:57 IST