अपडेटेड 26 October 2024 at 13:36 IST
सावधान! क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई विटामिन D3-कैल्शियम समेत 49 दवाएं, कहीं आप तो नहीं करते सेवन?
CDSCO ने 3,000 दवाओं के सैंपल लिए गए। इनमें 49 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। कई दवाएं कई मशहूर कंपनियों की भी लिस्ट में शामिल हैं।
- भारत
- 2 min read

Drugs fail in Quality Tests: सर्दी-जुकाम के साथ गैस, एलर्जी, कैल्शियम, विटामिन-12 की कई दवाएं क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा नहीं कर पाई है। CDSCO ने सितंबर महीने की 49 दवाओं की लिस्ट जारी की, जो क्वालिटी टेस्ट में फेल निकलीं। साथ ही इस दौरान चार दवाएं ऐसी भी थीं, जो नकली पाई गईं।
लिस्ट में उन दवाओं के नाम शामिल हैं, जिनका डॉक्टर्स आमतौर पर मरीजों को सेवन करने की सलाह हैं। पैरासिटामोल लगातार दूसरे महीने क्वालिटी टेस्ट पास नहीं कर पाई।
4 दवाओं के सैंपल पाए गए नकली
केंद्रीय औषधि विनियामक प्राधिकरण (CDSCO) ने व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल 500 और पैन डी समेत चार दवाओं के नमूने नकली पाए हैं। इसके अलावा 49 दवाओं के नमूनों को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ बताया गया है।
सितंबर माह में जारी की गई मासिक औषधि चेतावनी रिपोर्ट के तहत पैरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी-3 सप्लीमेंट्स, ऑक्सीटोसिन, मेट्रोनिडाजोल और फ्लूकोनाजोल समेत 49 दवाओं के सैंपल को ‘‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’’ होने के तौर पर सूचीबद्ध कर दिया है।
Advertisement
लिस्ट में इन कंपनियों की दवाएं शामिल…
जिन दवाओं को लिस्ट में शामिल किया गया, उन्हें अल्केम हेल्थ साइंस, एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स, कैमिला फार्मास्यूटिकल्स, इनोवा कैप्टन, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स और इप्का लैबोरेटरीज जैसी कंपनियों द्वारा तैयार की गई हैं।
भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) राजीव सिंह रघुवंशी ने इसको लेकर बताया, ‘‘परीक्षण किए गए लगभग 3,000 नमूनों में से 49 दवाओं को वापस लेने को कहा गया, क्योंकि वे कम प्रभावकारी (एनएसक्यू) पाई गईं। कुल नमूनों में से लगभग 1.5 प्रतिशत दवाएं ही कम प्रभावकारी पाई गईं।’’
Advertisement
कराई गई थी जांच
अक्टूबर 2024 में CDSCO ने 67 दवाओं की जांच कराईं। इनमें 53 केंद्रीय लेबोरेटरी और 18 राज्यों की लेबोरेटरी में जांच की गई। जांच के दौरान मालूम चला कि 49 नामी कंपनियों की दवाइयां सब स्टैंडर्ड की हैं और 4 दवाइयां नकली पाई गई। सूची में डायबिटीज की दवा, पेनकिलर, आई ड्रॉप्स और कई कफ सिरप शामिल हैं।
फेल सैंपल वाली 49 दवाएं में मेट्रोनिडाजोल, डोमिपेरिडोन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, मेटमॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड, डाइक्लोफेनिक सोडियम, कैल्शियम ग्लोकोनेट , ओमिप्रेजोल, डोमिपेरीडोन, निमेसुलाइड, पैरासिटामोल, सिप्रोफ्लॉक्सिन, पैंटाप्रजोल, एमोक्सलिन शामिल हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 13:36 IST