अपडेटेड 26 July 2024 at 17:01 IST
नागपुर में रेलवे फाटक पर फंसी स्कूल बस, 40 छात्रों को बचाया
महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे फाटक पर फंसी एक स्कूल बस में सवार 40 बच्चों को लोको पायलट और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते बचा लिया गया।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे फाटक पर फंसी एक स्कूल बस में सवार 40 बच्चों को लोको पायलट और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते बचा लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना खापरखेड़ा में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक पार करते समय बस के चालक ने लालबत्ती को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि जब बस रेल पटरी पर पहुंची तो रेल के गुजरने के लिए रेलवे फाटक दोनों ओर से बंद हो चुका था जिससे वाहन वहां फंस गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग जल्द ही पटरी पर एकत्र हो गए और उन्होंने रेल चालक से रेलगाड़ी को रोकने का संकेत दिया। अधिकारी ने बताया कि पटरी पर बहुत सारे लोगों को एकत्र होता देखा लोको पायलट को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने ब्रेक लगाए और रेलगाड़ी को रेलवे फाटक से पहले ही रोक दिया।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि दस मिनट के भीतर स्थिति को संभाल लिया गया और बस सुरक्षित रूप से दूसरी ओर पहुंच गई। खापरखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी धानजी जालक ने कहा कि इस मामले में स्कूल बस चालक की गलती है क्योंकि उसने लाल बत्ती देखने और यह जानते हुए भी कि स्वचालित गेट बंद हो जाएंगे तब भी वाहन को नहीं रोका।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 17:01 IST