अपडेटेड 18 June 2024 at 17:16 IST

विधान परिषद चुनाव: 4 राज्य, 5 विधान परिषद सीट के लिए उपचुनाव 12 जुलाई को

पांच में से तीन सीट पर विधान परिषद के सदस्यों के इस्तीफे और शेष दो सीट पर सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

Follow : Google News Icon  
Election Commission
निर्वाचन आयोग | Image: ANI

Legislative Council By Election: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि चार राज्यों में विधान परिषद की पांच रिक्तियों को भरने के लिए 12 जुलाई को उपचुनाव होंगे। पांच में से तीन सीट पर विधान परिषद के सदस्यों के इस्तीफे और शेष दो सीट पर सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने जनवरी में विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह पूर्व में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

शेट्टार लोकसभा चुनाव से पहले फिर से भाजपा में शामिल हो गए थे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी छोड़ने और फरवरी में सदन से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एक पद रिक्त हो गया था।

बिहार और आंध्र प्रदेश में एक-एक सीट मौजूदा सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई है। आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक और सीट अप्रैल में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एमएलसी शेख मोहम्मद इकबाल के पार्टी और अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- सेल्फ बैग ड्रॉप वाला पहला हवाई अड्डा बना दिल्ली एयरपोर्ट, जानिए यात्री कैसे करेंगे इस्तेमाल

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 17:16 IST