अपडेटेड 7 July 2024 at 20:43 IST

आगरा यमुना एक्सप्रेसवे के पास बने तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना खंदौली के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के पास रविवार सुबह एक तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Local leader of Apna Dal(S) shot dead in Prayagraj
डूबने से मौत | Image: PTI/representative

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना खंदौली के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के पास रविवार सुबह एक तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। खंदौली थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक महिला और आठ बच्चियां तालाब में डूबने लगीं, उनकी चीख पुकार सुनकर पुलिस ,होमगार्ड और लोग वहां एकत्र हो गए।

होमगार्ड मुकेश चौहान और वहां पहुंचे लोगों में से दो लोग तुरंत तालाब में कूद गए और एक महिला तथा चार बच्चों को तो सही सलामत बाहर निकाल निकाल लिया, लेकिन शेष चार बच्चियों की हालत बहुत नाजुक थी, जिनमें से एक ने तो वहीं दम तोड़ दिया जबकि बाकी तीन बच्चियों को तुरंत एस.एन.मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन वहां अन्य तीन बच्चियों की भी मौत हो गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस तालाब का निर्माण वर्षा जल संचयन के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा किया गया था। इस हादसे में जान गंवाने वाली चार बच्चियों की उम्र 11 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। चार-पांच दिन पूर्व ही कानपुर देहात की घुमंतू जाति के लोगों के एक परिवार ने तालाब के पास पड़ी खाली जमीन पर अपने डेरा लगाया था। बच्चियां इसी परिवार की थीं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 20:43 IST