sb.scorecardresearch

Published 15:18 IST, August 26th 2024

असम: जून, जुलाई में जापानी इन्सेफेलाइटिस, मलेरिया के कारण 32 लोगों की मौत

असम में इस साल जून और जुलाई में जापानी इन्सेफेलाइटिस, मलेरिया और डेंगू के करीब 1,100 मामले दर्ज किए गए और इनमें से 32 मरीजों की मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Japanese encephalitis in Assam
असम में जापानी इंसेफेलाइटिस | Image: WHO

असम में इस साल जून और जुलाई में जापानी इन्सेफेलाइटिस, मलेरिया और डेंगू के करीब 1,100 मामले दर्ज किए गए और इनमें से 32 मरीजों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में जून और जुलाई में जापानी इन्सेफेलाइटिस के कुल 424 मामले सामने आए।

विभाग के एक अधिकारी ने आंकड़ों के हवाले से बताया, ‘‘इनमें से 48 मामले जून में और 376 मामले जुलाई में दर्ज किए गए। एक मरीज की जून में और 28 मरीजों की जुलाई में मौत हुई।’’ आंकड़ों के अनुसार, जून में मलेरिया के 166 और जुलाई में 187 मामले सामने आए। जून में इस बीमारी के कारण तीन लोगों ने जान गंवायी।

राज्य में जून में 80 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए जबकि जुलाई में इसके 214 मामले आए। डेंगू के कारण किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें:  मां की गोद में सोते बच्चे को खींच ले गया आदमखोर भेड़िया

Updated 15:18 IST, August 26th 2024