अपडेटेड 24 December 2024 at 10:58 IST
Rajasthan: 150 फीट गहरे बोरवेल में अटकी 3 साल की चेतना की सांसें, 19 घंटों से है भूखी-प्यासी... युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी
सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। बोरवेल में गिरने के बाद बच्ची जोर से चिल्लाई, जिसके बाद परिजन दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे।
- भारत
- 3 min read

Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान में फिर एक मासूम की जान 'मौत की खाई' में फंसी हुई है। दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत के बाद अब ऐसा ही एक घटना कोटपूतली में घटी है। यहां 3 साल की बच्ची चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट पर अटकी है
बच्ची को बचाने की कोशिशें जारी है। NDRF के साथ SDRF समेत दूसरे टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
चेतना ने घंटों से कुछ खाया-पीया नहीं
चेतना को बोरवेल में गिरे 19 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अबतक उसे बाहर निकालने में कामयाबी हाथ नहीं लगी। बच्ची के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन भेजा जा रहा है। 19 घंटों से चेतना ने कुछ खाया-पीया नहीं है। इस बीच कैमरे में चेतना का मूवमेंट नजर आया है। बोरवेल में डाले गए कैमरे में चेतना का हाथ हिलाते हुए दिखी। इस दौरान रिंग डालकर भी बच्ची को बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीमों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बोरवेल में मशीन डालने की वजह से बच्ची के ऊपर मिट्टी गिर रही है, जिससे कैमरे में बच्ची की तस्वीर भी धुंधली नजर आ रही है।
Advertisement
खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी थी बच्ची
बता दें कि सोमवार (23 दिसंबर) दोपहर 3 साल की चेतना घर के बाहर खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। घटना 2 बजे के आसपास की है। बोरवेल में गिरने के बाद बच्ची जोर से चिल्लाई, जिसके बाद परिजन दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही सरुंड थाना पुलिस के साथ जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
एक ओर चेतना बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम चेतना पिछले 19 घंटों से भूखी-प्यासी है और जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है। दूसरी ओर चेतना के माता-पिता का भी बुरा हाल हो रहा है। चेतना के माता-पिता ठंड में पूरी रात बोरवेल के पास बैठे रहे। बच्ची की मां धोली देवी रोते-रोते सरकार से उसे बचाने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि मेरी बच्ची बच जाए मैं बस केवल यही चाहती हूं।
Advertisement
गौरतलब है कि बीते दिनों ही राजस्थान के दौसा में 5 साल का आर्यन ऐसे ही गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए 55 घंटों तक अभियान चला, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 10:58 IST