sb.scorecardresearch

Published 22:51 IST, August 29th 2024

छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, कई राज्यों में देते थे वारदात को अंजाम

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 24 लाख रूपए के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
नक्सली गिरफ्तार | Image: PTI/file

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 24 लाख रूपए के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में गढ़चिरौली अहेरी दलम के माओवादी नेता विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेटटी (35) को तथा मोदकपाल थाना क्षेत्र में दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। विकास पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आठ लाख रूपए तथा महाराष्ट्र शासन की ओर से 16 लाख रूपए का ईनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि विकास छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 35 से अधिक नक्सली वारदातों में सक्रिय रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विकास महाराष्ट्र का रहने वाला है तथा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अहेरी दलम में डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) के पद पर रहकर वहां नक्सली वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है।

उन्होंने बताया कि विकास नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क क्षेत्र का उपयोग करता था, जिससे नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिलीप बेंड़जा और अन्य से उसकी मित्रता हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जब विकास का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हुआ तब बेंड़जा ने इलाज के लिए उसे अपने पास बुला लिया और पैसे तथा सहयोगी व्यक्ति देकर जगदलपुर के अस्पताल में भेजा था।

उन्होंने बताया कि विकास को चार पहिया वाहन से जगदलपुर स्थित किसी निजी अस्पताल में ले जाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसे भटपल्ली गांव के करीब गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके साथी उसे छोड़कर भाग गए। विकास के पास 80 हजार रुपए नगद, माओवादी वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने मोदकपाल थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन सवार दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:51 IST, August 29th 2024