अपडेटेड 12 June 2025 at 14:41 IST

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में आया बड़ा अपडेट, Air India के विमान में 242 यात्री थे सवार

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। एयरपोर्ट से टेक ऑफ के कुछ देर बाद विमान मेघानीनगर में क्रैश हुआ। इस फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे।

Follow : Google News Icon  
Passenger Plane Crashes Near Ahmedabad Airport
Passenger Plane Crashes Near Ahmedabad Airport | Image: X

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से भयंकर विमान हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। एयरपोर्ट से विमान के टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। जान लें कि एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है।

विमान में सवार थे 242 लोग 

विमान हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें काफी दूर से धुएं का गुबार उठता नजर आया है। वहीं प्लेन क्रैश मामले में आया बड़ा अपडेट इसमें सवार यात्रियों को लेकर भी आया है। पहले बताया जा रहा था कि फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। हालांकि अब पुष्टि हुई है कि विमान में 242 लोग सवार थे। 

DGCA ने बताया कि एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।

राहत-बचाव कार्य जारी

हादसा रिहायशी इलाके में हुआ है, जिसकी वजह से बड़ा नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। NDRF ने बयान में बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।

Advertisement

एयर इंडिया का आया बयान

हादसे को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल थी। इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द से जल्द आगे की अपडेट साझा करेंगे।

गृह मंत्री ने की CM भूपेंद्र पटेल से बात 

घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में 'ऑपरेशन सिंदूर' के हीरो ने किया सफर तो खूब हुआ सम्मान, पायलट ने ऐसे कराया इंट्रोड्यूस- VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 14:30 IST