अपडेटेड 20 June 2024 at 12:38 IST

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर 'चाचा 420', कनाडा जाने के लिए 24 साल के युवक ने बदला गेटअप, ऐसे खुली पोल

Delhi Airport: इस आदमी का नाम गुरु सेवक सिंह बताया जा रहा है जो खुद को वरिष्ठ नागरिक दिखाने के लिए अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग का रंगाकर आ गया था।

Follow : Google News Icon  
Man disguise as elderly passenger at delhi airport
दिल्‍ली एयरपोर्ट पर 'चाचा 420' | Image: X

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक जवान युवक को एक बुजुर्ग आदमी के भेष में पकड़ा गया। ये घटना तब की है वो 24 वर्षीय आदमी कनाडा जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

जैसे ही ये खबर सामने आई, आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस आदमी का नाम गुरु सेवक सिंह बताया जा रहा है जो खुद को वरिष्ठ नागरिक दिखाने के लिए अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग का रंगाकर आ गया था। उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बुजुर्ग आदमी के भेष में एयरपोर्ट पहुंचा 24 साल का युवक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुबातिक, CISF अधिकारियों ने मंगलवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-3 पर 24 साल के गुरु सेवक सिंह को पकड़ा था। उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। 

अब धीरे धीरे पूरा मामला सामने आ चुका है। दरअसल, सेक्योरिटी चेक के दौरान गुरु सेवक सिंह ने 67 वर्षीय आदमी रशविंदर सिंह सहोता के रूप में अपनी पहचाई बताई और इसी नाम का एक पासपोर्ट भी दिखाया था। वह दिल्ली से एयर कनाडा की फ्लाइट में जाने वाला था। हालांकि, CISF के अधिकारियों को उसके हाव भाव देखकर उस पर शक पैदा हो गया। गुरु सेवक सिंह की आवाज और स्किन पासपोर्ट में लिखी गई उसकी उम्र से मेल नहीं खाती थी।

Advertisement

आवाज और स्किन के टेक्सचर से खुली पोल

खबरों की माने तो CISF ने अपने बयान में लिखा था कि उस आदमी की शक्ल, आवाज और स्किन का टेक्सचर पासपोर्ट में दी गई डिटेल्स से अलग और काफी कम उम्र वाला लग रहा था। जब करीब से नजर रखी गई तो पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग का रंगवा लिया था और बूढ़ा दिखने के लिए चश्मा पहन रखा था।

जब उस आदमी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपनी असली पहचान से पर्दा उठा दिया और अधिकारियों को अपनी असलियत बता दी। फिर उसके फोन में अधिकारियों को उसके असली पासपोर्ट की एक फोटो भी मिली जिसमें लिखा था कि उसकी उम्र 24 साल है। अब मामला दिल्ली पुलिस के हाथों में है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BREAKING: बिहार में 65 फीसदी आरक्षण रद्द, नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 12:38 IST