sb.scorecardresearch

Published 23:04 IST, September 26th 2024

खतरनाक वॉटरफॉल: रायगढ़ में झरने में डूबने से 22 साल की युवती की मौत, पानी का बढ़ गया था बहाव

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने गई 22 वर्षीय एक महिला की झरने में डूबने से मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Tragedy Strikes Uttarakhand: Three Swept Away in River Incidents
डूबने से 22 साल की युवती की मौत | Image: Unsplash/ Representative

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने गई 22 वर्षीय एक महिला की झरने में डूबने से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला का नाम स्वप्नाली क्षीरसागर था। वह बुधवार को मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर खोपोली क्षेत्र में जेनिथ झरने में डूब गयी जिससे उसकी मौत हो गई। 

खोपोली निवासी महिला और उसके रिश्तेदार पिकनिक मनाने झरने पर गए थे। जब वे झरने के नीचे नहा रहे थे तभी भारी बारिश के कारण पानी का बहाव अचानक बढ़ गया था, खोपोली निवासी महिला और उसके रिश्तेदार पिकनिक मनाने झरने पर गए थे। जब वे झरने के नीचे नहा रहे थे तभी भारी बारिश के कारण पानी का बहाव अचानक बढ़ गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से क्षीरसागर पानी में बह गई। उसके परिवार के चार सदस्यों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खुद को बचा लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में उसका शव एक पुल के पास से मिला। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:06 IST, September 26th 2024