अपडेटेड 19 June 2024 at 12:54 IST

भारत का एक और दुश्मन ढेर, पाकिस्तान में 'सीक्रेट किलर' ने आमिर हमजा को उड़ाया

भारत के दुश्मन आमिर हमजा पर पाकिस्तान के पंजाब के झेलम जिले में हमला हुआ। आमिर हमजा कार में सवार था, जबकि हमलावर बाइक से आए थे।

Follow : Google News Icon  
ISI Man Amir Hamza
भारत के दुश्मन आमिर हमजा की पाकिस्तान में हत्या हुई। | Image: @MajorPoonia

ISI Man Amir Hamza killed: भारत के दुश्मनों का खात्मा विदेशी मुल्कों में चुन-चुनकर हो रहा है। खासकर पाकिस्तान में 'सीक्रेट किलर' बारी-बारी से भारत के दुश्मनों को मिट्टी में मिला रहा है। ऐसे ही अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में सोमवार देर रात 'सीक्रेट किलर' ने पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई के प्रमुख व्यक्ति आमिर हमजा की हत्या कर दी। हमजा को भारत के खिलाफ ISI के ऑपरेशन में शामिल होने के लिए जाना जाता था। उस पर जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर 2018 में हुए हमले के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक होने का आरोप है। इस हमले में छह जवान शहीद हो गए थे और 12 अन्य घायल हो गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के दुश्मन आमिर हमजा पर पंजाब के झेलम जिले में हमला हुआ। आमिर हमजा कार में सवार था, जबकि हमलावर बाइक से आए थे। हत्या के बाद सारे हमलावर वहां से फरार हो गए। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कार झेलम में लिला इंटरचेंज पर पहुंची थी, तभी दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उसे दोनों तरफ से घेर लिया।

4 हमलावरों ने आमिर हमजा को गोलियों से भूना

4 हमलावरों ने आमिर हमजा को गोलियों से भून डाला। हमले के वक्त कार में आमिर हमजा की पत्नी और बेटी भी मौजूद थीं, जो घायल हुई हैं। बाइक सवार हमलावर अपने इरादों को पूरा करने के बाद वहां से भाग गए। ये सब गुमनान शूटर थे, जिनकी जानकारी किसी को भी नहीं है।

सुंजवान हमले के अब तक 2 गुनहगार मारे गए

आमिर हमजा सुंजवान हमले में शामिल दूसरा पाकिस्तानी है, जिसे मार गिराया गया है। पिछले नवंबर में लश्कर कमांडर ख्वाजा शाहिद उर्फ ​​मिया मुजाहिद, जिस पर एक अन्य प्रमुख साजिशकर्ता होने का संदेह था, उसका सिर पीओके में नियंत्रण रेखा के पास कटा हुआ पाया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आएगा अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने दिया हलफनामा
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 12:54 IST