अपडेटेड 5 December 2024 at 11:16 IST

ठाणे में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत, पटरी पार करते समय हुआ हादसा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लंबी दूरी की एक ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Punjab to Ayodhya Trains
ट्रेन से कटकर | Image: PTI

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लंबी दूरी की एक ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दो दिसंबर की सुबह मुंबई-कोंकण मार्ग पर दिवा और नीलाजे स्टेशन के बीच दो लोगों को पटरी पार करते समय मंडोवी एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल दिया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उनके शव रेल की पटरियों के पास पड़े मिले और वह दोनों दिवा के दातिवली आगासन इलाके के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए जीआरपी की टीम ट्रेन के चालक से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 11:16 IST