Published 13:26 IST, September 16th 2024
ताजमहल परिसर में 2 लोगों ने किया पेशाब, Video Viral हुआ तो गंगाजल लेकर पहुंचे हिंदूवादी संगठन
ताजमहल परिसर के अंदर खुले में दो लोगों द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ताजमहल परिसर के अंदर खुले में दो लोगों द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर देश की धरोहर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं रविवार को एक शख्स हाथ में गंगाजल और गाय का गोबर लेकर ताजमहल को पवित्र करने की बात कहता हुए उसके गेट पर पहुंचा। हालांकि मौके पर तैनात पुलिसबल ने उसे अंदर नहीं जाने दिया।
इस पूरे मामले में आगरा पुलिस, Archaeological Survey of India (ASI) और सीआईएसएफ ने जांच शुरू कर दी है। बता दें एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, इस वीडियो में दो लोग ताजमहल के बगीचे में खड़े होकर खुले में पेशाब करते दिख रहे हैं। उनके आसपास से अन्य टूरिस्ट जा रहे हैं। इस वीडियो के तूल पकड़ने पर पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।
पेशाब करने वालों की अबतक शिनाख्त नहीं
दोनों टूरिस्टों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। ASI और अन्य जांच एजेंसियों ने ताजमहल में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, आगरा एएसआई प्रमुख आरके पटेल ने कहा कि बगीचे में कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। ताज महल गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने कहा कि ताजमहल में दो टॉयलेट हैं, बावजूद इसके लोगों का खुले में पेशाब करना देश की छवि को खराब करता है।
हिंदूवादी संगठन पवित्र करने पहुंचा
हिंदूवादी संगठन से जुड़े एक शख्स ने कहा कि सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग की निगरानी में रहने के बावजूद भी पर्यटकों ने यहां पेशाब कैसे कर दिया। इनपर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। ये पुरातन संस्कृति का केंद्र शिव मंदिर है, यहां लोगों ने सनातन संस्कृति पर प्रहार किया है और उसके आत्मविश्वास को चोट पहुंचाया है।
गाय का गोबर और गंगाजल लेकर हिंदूवादी संगठन के नेता जिद पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि उन्हें ताजमहल को पवित्र करने के लिए उसके अंदर जाने दिया जाए। अगर ऐसा नहीं करने दिया जाएगा तो फिर उन सभी को जेल भेज दिया जाए। एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने कहा कि ये सनातन का केंद्र स्थल है, यहां भगवान की पूजा हुआ करती थी और यह एक शिव मंदिर है।
इसे भी पढ़ें- बहराइच में आदमखोर भेड़िए का अब खात्मा तय! CM योगी ने दिया लंगड़े को देखते ही गोली मारने का आदेश
Updated 13:26 IST, September 16th 2024