अपडेटेड 22 December 2024 at 13:09 IST
Mohali Building Collapse: मोहाली में ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद, महिला समेत अबतक 2 की मौत
शनिवार शाम को हुए इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। उसे मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
- भारत
- 2 min read

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार शाम बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए थे।
शव की हो रही पहचान
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोहाली की उप जिलाधिकारी दमनदीप कौर ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष का शव बरामद किया गया और शव की पहचान की जा रही है।
हिमाचल की महिला की हुई मौत
इससे पहले शनिवार शाम को हुए इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। उसे मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटनास्थल पर पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा और बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीन की मदद ली गई।
Advertisement
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, राज्य बचाव दल शनिवार शाम से ही राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल भी तैनात किये गये हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इमारत में एक जिम भी था और बगल के भूखंड में हुई खुदाई के कारण ये इमारत ढह गई।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘इंजीनियर टास्क फोर्स’ घटनास्थल पर काम कर रही है। साथ में मलबा हटाने वाली मशीन और उत्खनन मशीन की मदद ली जा रही है। ऊपरी मलबा हटा दिया गया है और ‘बेसमेंट’ तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
Advertisement
शनिवार को हुई इस घटना के बाद सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना समेत मोहाली के सभी बड़े अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा गया। घटनास्थल पर शनिवार को मौजूद पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा था कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से बचाव कार्य जारी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 December 2024 at 13:09 IST