अपडेटेड 26 June 2024 at 10:24 IST

Lok Sabha Speaker: ओम बिरला जीते तो रच देंगे इतिहास, BJP की ओर से कारनामा करने वाले होंगे पहले सांसद

NDA ने जहां पूर्व स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने केरल से सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है।

Follow : Google News Icon  
Om Birla with PM Modi
पीएम मोदी के साथ मुलाकात करते हुए सांसद ओम बिरला। | Image: ANI

BJP MP Om Birla: कांग्रेस और बाकी विपक्ष के अड़ियल रुख के चलते पिछले 48 सालों में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए वोटिंग होने जा रही है। सुबह 11 बजे लोकसभा में एनडीए और INDI गठबंधन के सांसद वोट डालेंगे, तब जाकर नतीजे के बाद देश को 18वीं लोकसभा का स्पीकर मिलेगा। NDA ने जहां पूर्व स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने केरल से सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव में ओम बिरला की जीत होती है तो वो एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा लेंगे।

बीजेपी ने अपने कोटा सांसद ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए नामित किया है, जो पहले 17वीं लोकसभा में स्पीकर रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। राजनाथ सिंह इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। इसके बाद ललन सिंह, जीतन राम मांझी, अमित शाह, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी और किंजरापू राम मोहन नायडू जैसे केंद्रीय मंत्री भी बिरला को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाएंगे।

ओम बिरला की जीत लगभग तय

आजाद भारत के राजनीतिक इतिहास में चौथी बार लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव हो रहा है। लोकसभा के भीतर की स्थिति को देखा जाए तो बीजेपी सांसद ओम बिरला का चुनाव जीतना संभव है। चुनावों में एनडीए को पहले ही पूर्ण बहुमत मिला। 293 सांसद एनडीए के पास हैं, जबकि INDI गठबंधन के पास 234 सांसद हैं। आज के चुनाव में 7 सांसद वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उन्होंने अभी शपथ नहीं ली है।

ओम बिरला जीते तो रच देंगे इतिहास

ओम बिरला लोकसभा स्पीकर का चुनाव जीतते हैं तो वो एक नया इतिहास रचेंगे। लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने वाले ओम बिरला तीसरे व्यक्ति होंगे। बलराम जाखड़ और गुरदयाल सिंह ढिल्लों दो ऐसे नेता थे, जो दो बार लोकसभा स्पीकर के लिए चुने गए। इसमें स्पीकर के तौर पर बलराम जाखड़ का कार्यकाल 9 साल था। गुरदयाल सिंह ढिल्लो लगातार 6 साल लोकसभा स्पीकर रहे थे। ओम बिरला दूसरा कार्यकाल 5 साल तक पूरा करते हैं तो वो एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। उसके अलावा एनडीए सरकार में दो बार लोकसभा स्पीकर बनने वाले वो पहले सांसद होंगे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान सुमित्रा महाजन स्पीकर थीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जय फिलिस्तीन बोलने पर जाएगी ओवैसी की सांसदी? राष्ट्रपति से हुई मांग

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 10:24 IST