अपडेटेड 13 June 2024 at 12:58 IST
NEET-UG 2024: 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द, देनी होगी दोबारा परीक्षा... नीट पर बड़ा फैसला
NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA ने बताया है कि वो 1563 उम्मीदवार, जिनको ग्रेस मार्किंग मिली है। उनकी ग्रेस मार्किंग रद्द की गई है।
- भारत
- 2 min read

NEET Exam 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET से जुड़े मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA ने बताया है कि वो 1563 उम्मीदवार, जिनको ग्रेस मार्किंग मिली है। उनकी ग्रेस मार्किंग रद्द की गई है। अब इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट में NTA ने कहा है कि अगर वो (1563 छात्रों) चाहे तो अपना वास्तविक मार्क जो बिना ग्रेस मार्किंग के था, उसके साथ जा सकते हैं। 1563 ग्रेस मार्क वाले छात्र चाहें तो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को NEET परीक्षा में ग्रेस मार्किंग को लेकर याचिका पर सुनवाई हुई। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1563 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट की समीक्षा के लिए एक कमेठी गठित की गई, जिन्हें NEET-UG की परीक्षा में बैठने के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए 'ग्रेस मार्क्स' दिए गए थे। कमेटी ने 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला किया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे और इन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।
'23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी'
कोर्ट ने NTA की बात को रिकॉर्ड पर लिया और कहा की दोबारा परीक्षा की तारीख आज ही तय होगी। 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी। 30 जून से पहले नतीजे आ जाएंगे, ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत उस याचिका का निस्तारण किया है। जिसमें ग्रेस मार्किंग को लेकर बात कही गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बाकी दूसरी याचिकाओं पर 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 11:17 IST