अपडेटेड 5 October 2021 at 22:38 IST

दिल्ली में ऐसे 150 स्थानों की पहचान की गई, जहां प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है:गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सरकार ने ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप पर मिली शिकायतों के आधार पर ऐसे 150 स्थानों की पहचान की है।

Follow : Google News Icon  
Photo- ANI
Photo- ANI | Image: self

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सरकार ने ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप पर मिली शिकायतों के आधार पर ऐसे 150 स्थानों की पहचान की है, जहां प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है। प्रदूषण विरोधी गतिविधियों की निगरानी एवं समन्वय के लिए पिछले साल ‘ग्रीन वॉर रूम’ और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से संबंधित शिकायतों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप लॉन्च किया गया था।

राय ने ऐप का ‘आईओएस वर्ज़न’ (आईफोन में चलने वाला) जारी करते हुए कहा, ‘‘ ऐप पर मिली 27,000 शिकायतों में से 23,000 से अधिक का निपटारा कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें नगर निगमों, दिल्ली विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग से संबंधित थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐप पर पिछले एक साल के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर, हमने ऐसे 150 स्थानों की पहचान की है, जहां से प्रदूषण फैलने की सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं।’’ उन्होंने कहा कि इन 150 स्थानों की बारीकी से निगरानी के साथ ही संबंधित विभागों तथा अधिकारियों की मदद से निवारक कार्रवाई की जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि अधिक प्रदूषण वाले ऐसे 33 स्थान दक्षिण दिल्ली में हैं जबकि पश्चिमी दिल्ली में 27, मध्य दिल्ली में 15, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 14, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 14, नयी दिल्ली में 14, शाहदरा में 13, पूर्वी दिल्ली और दक्षिण पूर्व दिल्ली में छह-छह, उत्तरी दिल्ली में पांच और पूर्वोत्तर दिल्ली में दो स्थान हैं।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के विश्लेषण के आधार पर और ऐसे केंद्र सामने आ सकते हैं। ऐसे स्थानों पर वायु प्रदूषण के मुख्य स्रोत सड़कों की धूल, कचरा और प्लास्टिक कचरे को जलाना, कचरे को अवैध ढंग से फेंकना, निर्माण अपशिष्ट आदि हैं।

Advertisement

इससे पहले, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने दिल्ली में 13 ऐसे स्थानों की पहचान की थी, जहां प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है। ये स्थान रोहिणी, द्वारका, ओखला फेज -2, पंजाबी बाग, आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आर के पुरम, बवाना, मुंडका, नरेला और मायापुरी थे। राय ने कहा कि सरकार ने 'ग्रीन वॉर रूम' को भी मजबूत किया है और यह प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली के अभियान में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। 'ग्रीन वॉर रूम' में परियोजना प्रबंधन इकाई शामिल की गयी है। इकाई में शिकागो विश्वविद्यालय और ‘जीडीआई पार्टनर्स’ के विशेषज्ञ हैं। ‘वॉर रूम’ अक्टूबर से फरवरी तक चौबीसों घंटे काम करेगा।

राय ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने भी 50 पर्यावरण इंजीनियरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। सोमवार को, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दस सूत्रीय ‘‘ शीत कार्रवाई योजना’’ की घोषणा की। केजरीवाल ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से कटाई के बाद बचे पुआल के प्रबंधन के लिए जैव अपघटक का नि:शुल्क छिड़काव सुनिश्चित करने की अपील की।

Advertisement

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 5 October 2021 at 22:38 IST