अपडेटेड 30 January 2025 at 16:00 IST
अरुणाचल के अंजॉ में आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयूलियांग बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
- भारत
- 2 min read

अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयूलियांग बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अंजॉ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राइके काम्सी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी और तेजी से सीमावर्ती जिले के सबसे पुराने बाजारों में से एक हयूलियांग बाजार में फैल गई, जिससे लकड़ी से बनीं सभी दुकानें राख हो गईं।
उन्होंने कहा कि सेना ने आग को और अधिक फैलने से रोकने में स्थानीय अधिकारियों की सहायता की। एसपी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि हयूलियांग में अग्निशमन केंद्र नहीं है, इसलिए दमकल कर्मियों और गाड़ियों को 54 किलोमीटर दूर स्थित जिला मुख्यालय शहर हवाई से भेजना पड़ा।
Advertisement
काम्सी ने कहा, 'आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) के माध्यम से नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।' अंजॉ के उपायुक्त मिलो कोजिन ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित दुकानदारों को अंतरिम राहत प्रदान की गई है।राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री दासंगलू पुल ने प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 16:00 IST