अपडेटेड 13 May 2025 at 10:20 IST
BREAKING: अमृतसर में पसरा मातम, जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, 6 की हालत नाजुक; सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है,
- भारत
- 3 min read

पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतनी बड़ी खंख्या में मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
अमृतसर के मजीठा एरिया में सोमवार रात को उस समय चीख पुकार मच गई जब जहरीले शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी। मौत आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 14 तक पहुंच गई। इधर इलाके में मची अफरा-तफरी की बीच पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने नकली शराब सप्लाई करने वालाे मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया।
जहरीले शराब पीने से 14 की मौत
अमृतसर SSP मनिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है... हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। सरकार की ओर से हमें निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने 2 FIR दर्ज की है। मामले में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।"
5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई-DC
नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है। 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Advertisement
पुलिस का बड़ा एक्शन
मरडी और भंगाली (हलका मजीठा) के गांव थारयेवाल में जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई है। मजीठा में नकली शराब रैकेट पर पंजाब सरकार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। नकली शराब सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
• कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई)
• साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां
• गुर्जंत सिंह, निवासी
• निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल
Advertisement
पुलिस ने बताया कि मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरे नकली शराब नेटवर्क की जांच जारी हैं। पंजाब सरकार की ओर से सख्ती के आदेश दिए गए हैं। शराब माफिया बख्शे नहीं जाएंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 09:39 IST