sb.scorecardresearch

Published 18:52 IST, August 27th 2024

हिमाचल में बारिश के कारण 126 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए येलो अलर्ट किया जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जिससे राज्यभर में 85 और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और राजधानी शिमला में कई पेड़ गिर गए।

Follow: Google News Icon
  • share
himachal Rain
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश | Image: PTI

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जिससे राज्यभर में 85 और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और राजधानी शिमला में कई पेड़ गिर गए। स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह तक 41 सड़कें बंद थीं और मंगलवार को बारिश के कारण भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से इनकी संख्या बढ़कर 126 हो गई। शिमला शहर में, भारी बारिश के बाद टॉयलैंड के पास पेड़ गिरने के कारण सुबह के समय स्कूल और कार्यालय जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिमला जिले में कुल 41 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं।

कुल 126 अवरुद्ध सड़कों में से सबसे अधिक 50 सड़कें मंडी में हैं, इसके बाद सोलन में 12, कांगड़ा में 10, कुल्लू में छह, सिरमौर में चार और ऊना, किन्नौर और लाहौल तथा स्पीति जिले में एक-एक सड़क बंद हैं। आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि राज्य भर में 1,191 बिजली और 27 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम पांच बजे से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई जिसमें काहो में सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। काहो के बाद जुब्बड़हट्टी में 83 मिलीमीटर, कुफरी में 73 मिलीमीटर, शिमला में 62.8 मिलीमीटर, पच्छाद में 59 मिलीमीटर, चौपाल में 42.6 मिलीमीटर, नगरोटा सूरियां में 42.2 मिलीमीटर, सोलन में 42.4 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 39.8 मिलीमीटर, नारकंडा में 36 मिमी, नाहन में 27.4 मिलीमीटर और बिलासपुर में 22.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

मानसून की 27 जून को शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में अब तक 23 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इस दौरान राज्य में 591.8 मिलीमीटर बारिश होती है जबकि अब तक 453.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार तक बारिश से घटनाओं में 144 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:52 IST, August 27th 2024