अपडेटेड 27 May 2025 at 20:38 IST

COVID-19: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोरोना के 12 मरीज; स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

Covid-19: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना के 15 केस आए थे जिसमें से तीन ठीक हो चुके हैं और 12 एक्टिव केस हैं। गुरुग्राम में 8, फरीदाबाद में 5 और यमुनानगर व करनाल में 1-1 केस मिले हैं। हरियाणा को लेकर राहत की बात ये है कि अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

Follow : Google News Icon  
Corona virus
Corona virus | Image: Freepik

Covid-19: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल से लेकर महाराष्ट्र तक, दिल्ली से हरियाणा कर कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। हरियाणा  में अब तक कोरोना के 15 केस आऐ थे जिसमें से तीन ठीक हो चुके हैं और 12 एक्टिव केस हैं।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना के 15 केस आए थे जिसमें से तीन ठीक हो चुके हैं और 12 एक्टिव केस हैं। गुरुग्राम में 8, फरीदाबाद में 5 और यमुनानगर व करनाल में 1-1 केस मिले हैं। हरियाणा को लेकर राहत की बात ये है कि अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

हरियाणा में 12 एक्टिव केस, 3 मरीज ठीक हुए- आरती राव

आरती राव ने बताया कि फरीदाबाद में कोरोना के जो 5 केस मिले थे, उनमें से 3 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अभी फिलहाल 12 एक्टिव केस हैं। एक मरीज अस्पताल में गुरुग्राम में भर्ती है, बाकी होम आइसोलेशन में है। अभी तक वैरियंट माइल्ड बताया गया है, अभी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। लोग खुद भी इसको लेकर सतर्क रहें।

Advertisement

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, सरकार सतर्क- आरती राव

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने लोगों से अपील है कि वह भीड़भाड़ से दूर रहें, मास्क पहने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अगर मामले बढ़ते हैं तो उसके लिए सरकार सतर्क है। अस्पतालों में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार तैयार है। हालांकि अभी वह स्थिति नहीं है कि लोगों को घबराने की जरूरत हो।

Advertisement

अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं- आरती राव

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं, आरटीपीसीआर किट के इंतजाम के निर्देश दिए हुए हैं। पीजीआई रोहतक में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नई मशीन खरीदी जाएगी। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को सरकार जल्द दूर करेगी। कुल 777 चिकित्सकों की भर्ती जल्द पूरी की जाएगी। 560 डॉक्टर ने ज्वाइन कर लिया है, 136 जल्द ही भर्ती हो जाएंगे।

इसे भी पढे़ं: कोरोना से निपटने के लिए राजधानी कितनी तैयार, CM रेखा गुप्ता ने दिया जवाब

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 20:38 IST