अपडेटेड 25 May 2024 at 13:06 IST

एक विवाह ऐसा भी! 9 साल डेटिंग करने के बाद 100 साल के दूल्हे ने रचाई 102 साल की दुल्हन से शादी

Love Story: 100 साल के दूल्हे ने 102 साल की दुल्हन से शादी रचाकर लोगों के सामने प्यार की एक मिसाल पेश की है।

Follow : Google News Icon  
old couple
100 साल के दूल्हे ने रचाई 102 साल की दुल्हन से शादी | Image: Pixabay

Gazab Love Story: कहते हैं प्यार अंधा होता है। ये रूप, रंग, जात-पात से अलग थलग इंसान की सीरत से होता है। जो प्यार बाहरी खूबसूरती को देखकर होता है वह चंद दिन ही टिकता है लेकिन दिल की खूबसूरती से होने वाला प्यार सालोंसाल टिका रहता है। आपने वैसे तो कई लव स्टोरी और कई प्यार के किस्से सुने होंगे लेकिन आज जिस लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके चेहरे पर हैरानी और खुशी दोनों एक साथ आ जाएगी।

दरअसल, ये अनोखी लव स्टोरी किसी जवान नहीं बल्कि दो उम्रदराज लोगों की है। जिन्होंने 9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ही ली। अमेर‍िकी राज्‍य पेंसिल्वेनिया के मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन की ये अजब प्रेम की गजब कहानी हर युवा वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है।

मार्जोरी फिटरमैन 102 साल की और बर्नी लिटमैन 100 साल के हैं। हैरानी इस बात की है कि इन दोनों ने इस उम्र में 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली। इस लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं इनकी शादी ने दोनों का परिवार भी बेहद खुश है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने बताया क‍ि जब उनके दादा ने शादी करने की इच्छा जाहिर की थी तो पूरा परिवार काफी हैरान हो गया था। हालांकि सभी लोग काफी खुश भी हुए थे। वहीं, कपल ने 19 मई को शादी करने के बाद मैरिज रज‍िस्‍ट्रेशन भी कराया, ताकि उनकी शादी को कानूनी दर्जा भी मिल जाए।

Advertisement

प्यार को लेकर ल‍िटमैन का कहना है कि "मैं पुराने तौर तरीकों को ज्‍यादा पसंद करता हूं। आप एक ही इमारत में रहते हैं। एक दूसरे से टकराते हैं और प्‍यार में पड़ जाते हैं। इस पर आपका कोई बस नहीं। इसल‍िए हमने मॉर्डन डेटिंग ऐप्‍स के बजाय ट्रडिशनल रोमांस के प्रत‍ि अपने शौक को बरकरार रखा और डेटिंग करने के बाद शादी कर ली।" बहरहाल, इस कपल का प्रेम इस बात का सबूत है कि आज भी लोगों के दिलों में प्यार जिंदा है, जिसके लिए वह किसी भी सीमा को पार कर एक दूजे का होने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सुदर्शन पटनायक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 500 किग्रा आम से बनायी कलाकृति

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 12:51 IST