अपडेटेड 6 July 2025 at 17:11 IST
1/5:
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे एपिसोड में क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल गेस्ट कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए। इस बीच, डेटिंग को लेकर चहल की जमकर टांग-खिंचाई हुई।
/ Image: instagram2/5:
शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने चहल की तारीफ में कहा- “छोटा तीर, घाव करे गंभीर। बहुत जबरदस्त चीज है ये। धोनी को गेंद कर देगा, 4 विकेट निकाल देगा। जहां सब भाग खड़े होते हैं, वाह चहल खड़े रहते हैं”।
/ Image: Instagram/@navjotsinghsidhu3/5:
सिद्धू ने आगे कहा- ‘सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे। चलो गर्लफ्रेंड एक-आध बदल देता है’। तब कपिल ने सिद्धू को चिढ़ाते हुए कहा- ‘आपके समय पर था नहीं इंस्टाग्राम, नहीं तो आप भी पकड़े जाते’।
/ Image: X4/5:
बाद में कीकू शारदा ने युजवेंद्र चहल पर कटाक्ष किया और शर्ट पर लिपस्टिक के निशान के बारे में पूछा। कीकू ने सवाल किया कि ‘कौन है ये, पूरा इंडिया जानना चाहता है’।
/ Image: BCCI5/5:
ऋषभ पंत भी चहल को लेकर बोले- 'अब फ्री हैं ना'। इतने में चहल बोल पड़ते हैं- ‘पूरा इंडिया जान चुका है। चार महीने पहले’। अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने महवश संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 6 July 2025 at 17:11 IST