
अपडेटेड 25 September 2025 at 16:49 IST
‘ब्रीड बदल दो…’; फिर विवादों में योगराज, इस बार बेटे युवराज सिंह की पत्नी हेजल पर दिया चौंकाने वाला बयान
Yograj Singh: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उनके रिश्तेदार चाहते थे कि वो युवराज की शादी 20 की उम्र में ही करा दें।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

योगराज ने इस इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और हेजल कीच से उनकी शादी को लेकर बात की। योगराज ने बताया कि कैसे समाज के दवाब के बावजूद उन्होंने सारा फोकस युवी की ट्रेनिंग पर रखा।
Image: X
इंटरव्यू में योगराज ने कहा कि जब युवराज 38 साल के हुए, तब उन्होंने उनसे अपना जीवनसाथी चुनने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे से एक रीक्वेस्ट भी की थी।
Image: ANI PhotoAdvertisement

योगराज ने कहा- “लोग चाहते थे कि मैं युवराज की शादी 20 की उम्र में ही कर दूं। मैंने कहा कि उसकी उम्र ही क्या है। जब वो 38 साल का हुआ तब मैंने कहा कि अब तुम खुद अपने लिए लाइफ पार्टनर चुनो”।
Image: BCCI
योगराज ने कहा- "मैंने उनसे ब्रीड बदलने की रीक्वेस्ट की। ये सुनकर लोग शायद विरोध करें, लेकिन हम परिवार में एक आयरिश या इंग्लिश लड़की चाहते थे। फिर हेजल हमारी जिंदगी में आईं।"
Image: instagramAdvertisement

हीजल आधी ब्रिटिश, आधी मॉरिशियन हैं। योगराज ने कहा कि वो अपने बेटे के लिए जैसी पत्नी चाहते थे, हेजल बिल्कुल वैसी हैं। उनके बच्चे उनके दोस्त जैसे हैं। योगराज हेजल को अपनी बहू नहीं, बेटी मानते हैं।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 16:49 IST