Advertisement
yashasvi Jaiswal set to break sunil Gavaskar Rahul Dravid and Virender sehwag big record in ind vs eng 2nd test

अपडेटेड 1 July 2025 at 20:09 IST

एजबेस्टन में 97 रन बनाते ही रिकॉर्ड बुक को हिला देंगे यशस्वी जायसवाल, टूटेगा गावस्कर-द्रविड़-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड!

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल इतिहास रच सकते हैं। अगर वो 97 रन बना लेते हैं तो एक साथ सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा। हेडिंग्ले में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मैच में भी गरजा तो रिकॉर्ड्स की बारिश हो जाएगी। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/7:

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। अगर वो दूसरे मैच में भी सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहे तो इतिहास रच देंगे। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/7:

अगर यशस्वी जायसवाल बर्मिंघम टेस्ट में 97 रन बना लेते हैं वो राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। द्रविड़-सहवाग के नाम भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है।
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/7:

राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, सहवाग ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में ये कारनामा किया था। दोनों ने 2000 टेस्ट रन के लिए 40 पारियां ली थी। 
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

5/7:

यशस्वी जायसवाल के पास द्रविड़ और सहवाग से आगे निकलने का सुनहरा मौका है। उन्होंने अभी तक 38 पारियों में 1903 रन बनाए हैं। 97 रन बनाते ही वो दोनों को पीछे छोड़ देंगे।
 

/ Image: AP Photo

Expand icon Description of the pic

6/7:

इसके अलावा यशस्वी जायवसाल के पास पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी पछाड़ने का मौका होगा जिनके नाम सबसे कम टेस्ट में भारत के लिए 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। 
 

/ Image: AP Photo

Expand icon Description of the pic

7/7:

सुनील गावस्कर ने 23वें टेस्ट में 2000 रनों का आंकड़ा क्रॉस किया था। जबकि, यशस्वी जायसवाल अभी तक सिर्फ 20 टेस्ट खेले हैं और 1903 रन बना चुके हैं। 

/ Image: AP Photo

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 20:09 IST