Advertisement
world 7 richest cricketers list virat kohli on no three one name who died 3 years ago

अपडेटेड 2 July 2025 at 10:30 IST

दुनिया के 7 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, तीसरे पर कोहली; एक नाम ऐसा जिनका 3 साल पहले हो गया निधन

World's 7 Richest Cricketers List: आज हम नजर डालेंगे क्रिकेट जगत के 7 सबसे अमीर खिलाड़ियों पर। इस लिस्ट में भारत के तीन स्टार क्रिकेटरों का नाम शामिल है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

आज हम नजर डालेंगे क्रिकेट जगत के 7 सबसे अमीर खिलाड़ियों पर। खुशी की बात ये है कि इस लिस्ट में टॉप-3 पर भारत का दबदबा है। वहीं एक नाम ऐसा भी है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/8:

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 170 मिलियन डॉलर यानी 1455 करोड़ रुपये है। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/8:

2. एमएस धोनी (भारत)

दूसरे नंबर पर हैं भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी। माही की कुल संपत्ति लगभग 125 मिलियन डॉलर यानी 1070 करोड़ रुपये है। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/8:

3. विराट कोहली (भारत)

तीसरे नंबर पर हैं मॉडर्न मास्टर विराट कोहली। स्टार बल्लेबाज की कुल संपत्ति 92 मिलियन डॉलर यानी 787 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के साथ-साथ कोहली विज्ञापन से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

5/8:

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

इस सूची में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर यानी 599 करोड़ रुपये है। 

/ Image: BCCI/IPL

Expand icon Description of the pic

6/8:

5. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान की कुल संपत्ति 60 मिलियन डॉलर यानी 513 करोड़ रुपये है। 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

7/8:

6. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम शेन वॉर्न का है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर का निधन 2022 में हो गया लेकिन उनकी कुल संपत्ति अभी भी 50 मिलियन डॉलर है।

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

8/8:

7. जैक कैलिस

सातवें नंबर पर हैं जैक कैलिस। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर की कुल संपत्ति 48 मिलियन डॉलर है। 

/ Image: AP

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 10:30 IST