
अपडेटेड 27 April 2025 at 12:54 IST
राहुल से बदला लेने उतरेंगे कोहली, दिल्ली में दिखेगा सिनेमा... RCB और DC की टक्कर, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
RCB vs DC: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

DC बनाम RCB के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस का जोश हाई है। आईपीएल 2025 में जब पहले राउंड में दोनों का आमना-सामना हुआ था तब दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया था।
Advertisement

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। दिल्ली को जीत दिलाने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया था, वो काफी वायरल हुआ था।

केएल राहुल ने एम चिन्नास्वामी के मैदान पर बल्ला रखकर कहा कि ये मेरा ग्राउंड है, इस मैदान को मेरे से बेहतर और कोई नहीं जानता है। Image: x
Advertisement

आईपीएल 2025 के दूसरे राउंड में RCB और DC की भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी। फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार दिल्ली के लोकल बॉय विराट कोहली भी उसी अंदाज में जश्न मना सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम के बीच अब तक 32 मैच हुए हैं। 19 में RCB को जीत मिली है, 12 मुकाबले DC के नाम रहे हैं। Image: IPLT20.COM
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 12:54 IST